जन समस्याओं के निराकरण कों लेकर असोथर मेंअनिश्चितकालीन किसान महापंचायत आज
जन समस्याओं के निराकरण कों लेकर असोथर मेंअनिश्चितकालीन किसान महापंचायत आज

फतेहपुर।भाकियू अराजनैतिक की महापंचायत प्रताप नगर झाल तिराहे में विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठेगी समस्याओं का समाधान नहीं मीलने पर पंचायत अनिश्चितकालीन होगी।नगर पंचायत असोथर के झाल चौराहे में गुरुवार सत्रह अक्टूबर को ग्यारह बजे से किसान हक हुकूक के लिए संगठित होकर ऐलान करेंगे।पंचायत में मुखर होने वाले मुद्दो में मंडी समिति के जर्जर भवन व परिसर को तत्काल सही करवाया जाए, डीएपी खाद की किल्लत  दूर हो असोथर में 10 एमवीए के फुंके ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाया जाय, नहरों का पानी 30 अक्तूबर तक चले,बंदरो से त्रस्त किसानों नगर वासियों को निजात दिलाई जाए,अन्ना गोवंश गौशाला में संरक्षित किया जाय सीएससी सरांय खालिस में इमरजेंसी सुविधा नागरिकों को मिले महापंचायत मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम अगुवाई करेंगे।ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों भ्रमण किये सरकंडी कोटवा रामनगर कौहन जरौली के किसानों को महापंचायत कि जानकारी देकर पंचायत में पहुंचने के लिए आमंत्रित किये।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र