माँ दुर्गा के मंदिर में महिला ने जड़ा ताला, पुलिस से शिकायत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के कसेरुआ गांव स्थित एक मां दुर्गा के मंदिर में गांव की एक महिला में अवैध कब्जा कर लिया है। मामले की पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पवन कुमार उर्फ दीनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके घर के बगल में मां दुर्गा का मंदिर बना हुआ है। जिसकी देख रेख वह करते है। मंदिर के नीचे एक कमरा बना हुआ है जिस पर उनकी पारिवारिक एक महिला ने जबरन ताला लगा कर अवैध कब्जा कर लिया है। मंदिर परिसर में लगे पेड़ पौधे को भी उखड़ कर फेक दिया। पीड़ित ने बताया की कुछ माह पूर्व आरोपी महिला ने मंदिर के मुख्य गेट पर ताला डाल दिया था और एक माह तक दुर्गा माता का मंदिर बन्द रहा न पूजा हो सकी न अर्चना । जिससे लोगो को पूजा अर्चना करने में दिक्कत होती थी। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने मुख्य गेट का ताला हटवा दिया था लेकिन कुछ दिन बीत जानें के बाद महिला ने जबरन कमरे में ताला लगा दिया। जिससे मंदिर का सामान रखने व भंडारा आदि करवाने में दिक्कत आ रही है। कई ग्रामीणों के कहने के बाद भी महिला ने कमरे का ताला नहीं खोला है। पीड़ित ने मांग करते हुए कहा है कि मंदिर का कमरा तत्काल खुलवाया जाए ताकि भक्त गण मंदिर में भंडारा आदि कर सकें।