इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने दूजी देवी मेमोरियल इंटर कालेज भृगु धाम भिटौरा में चलाया नशा मुक्ति अभियान
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने दूजी देवी मेमोरियल इंटर कालेज भृगु धाम भिटौरा में चलाया नशा मुक्ति अभियान


फतेहपुर।इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन,वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण, नशामुक्ति व डेंगू बचाव अभियान दूजी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज भृगु धाम भिटौरा में चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को जल संरक्षण व नशा त्यागने हेतु जागरूक किया गया व सभी बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को वाटर बेल लगाने,आरओ से निकलने वाले पानी को संकलित करने तथा व्यर्थ पानी न बहाने,सड़कों को न धुलने हेतु स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित भी किया गया एवं जल संरक्षण जागरुकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।साथ ही डॉ अनुराग ने सभी को तम्बाकू उत्पादों,धूम्रपान व एल्कोहल प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों मुँह के कैंसर,फेफड़ों की बीमारी,टीबी,लीवर कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचने हेतु विशेषकर युवा वर्ग को नशे से दूर रहने हेतु स्वयं के जागरूक होने के साथ साथ अन्य सभी को जागरूक करने का निवेदन किया तथा सभी बच्चों को नशामुक्ति व जल संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई गई।
ततपश्चात डॉ अनुराग द्वारा 425 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई एवं सभी बच्चों को स्वच्छता रखने हेतु जागरूक किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजी रामप्रसाद मौर्य,प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार,अध्यापक आशाराम पांडेय,श्रीकांत सविता,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, श्रवण कुमार,सौरभ उमराव सहित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यता प्रमुख सुरेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ