पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
फतेहपुर।धाता थाना क्षेत्र के भैदपुर गाव निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।गांव के मनोज कुमार निर्मल की पत्नी रंजना देवी ने एस पी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि 29.09.2024 को अपने घर पर गृह गृहस्थी का कार्य कर रही थी। मेरे घर के माता पिता खेत खलिहान के काम से घर से बाहर गये हुये थे। उसी समय गाँव के ही रहने वाले सुनील कुमार चौधरी पुत्र भैरव प्रसाद अचानक मेरे घर पर नशे की हालत में आ गया और मेरा हाथ पकड़कर मेरे मुँह को दबाते हुये मुझे घर के अन्दर घसीट कर एक कमरे मे बन्द कर दिया। मै चिल्लाती रही मेरा मुँह दबाकर जबरजस्ती दुष्कर्म किया। मेरी चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोगो ने मेरे पिता को सूचना दी मौके में मेरे पिता के आने की आहट सुनकर सुनील कुमार चौधरी वहाँ से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे मेरे पिता ने पकड़ लिया वही सुनील कुमार चौधरी द्वारा मेरे पिता के साथ मारपीट करने लगा तथा मौके से फरार हो गया। जिस बात की शिकायत मेरे पिता द्वारा थानाध्यक्ष धाता से लिखित तौर पर की है। शिकायत करने की बात को लेकर सुनील कुमार चौधरी के पित्ता आक्रोष में आकर दिनांक-30.09.2024 को शाम लगभग 5:00 बजे मेरे घर पर आये और गाली गलौज करते हुये मारपीट पर अमादा हो गये। वही मेरे पिता द्वारा मना करने पर हाथापाई करने लगे। मेरे पिता द्वारा बीच बचाव करने पर अचानक सुनील कुमार के पिता नाली पर गिर पड़े जिस कारण उनके शरीर पर चोट लग गयी है। वही थानाध्यक्ष धाता द्वारा मेरे मामले में आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गयी। मुझे शंका नहीं पूरा यकीन है कि सुनील कुमार चौधरी पुलिस विभाग मे एस०आई० के पद पर तैनात है। जिस कारण थानाध्यक्ष धाता द्वारा अपने विभाग के कर्मचारी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।