संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मंडल ने उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक कर किया निरीक्षण
संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मंडल ने उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक कर किया निरीक्षण


फतेहपुर ।डॉ० आर०के० मौर्य संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक / निरीक्षण किया गया। जनपद में उक्त तिथि को सहकारिता क्षेत्र में 3459 मी०टन डी०ए०पी० एवं 566 मी०टन एन०पी०के० तथा निजी क्षेत्र में 1700 मी0टन डी०ए०पी तथा 3534 मी0टन एन०पी०के० उपलब्ध है। उनके द्वारा जनपद के फुटकर एवं थोक उर्वरक विक्रेता, सहकारी समिति एवं पी०सी०एफ बफर गोदाम का निरीक्षण कर उपलब्ध स्टाक की जाँच की गयी। 
मौके पर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि जनपद के कृषकों को उनकी जोत एवं तात्कालिक मांग के अनुसार ही पी०ओ०एस० मशीन के द्वारा उर्वरक विक्रय किया जाय। किसी भी दशा में उर्वरकों की जमाखोरी न की जाए। कृषकों को निर्धारित दरों पर ही उर्वरक विक्रय किये जायें। कृषकों को संतुलित मात्रा मे ही उर्वरकों के प्रयोग एवं डी०ए०पी० के साथ-साथ एन०पी० के०, एन०पी०एस०, नैनो डी०ए०पी व यूरिया के प्रयोग के लिए भी प्रेरित किया गया। जनपद में प्रर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध हैं आगे भी माह अक्टूबर एवं नवम्बर के रैक प्लान के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति होती रहेगी। उनके द्वारा जनपद के सभी उर्वरक निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण एवं उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित किया जाये कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक समय पर एवं निर्धारित दरों पर उपलब्ध होते रहें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
चित्र