पुत्री के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग
एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार
फतेहपुर। जिले में एक पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को शिकायतीपत्र देते हुए पुत्री के अपहरण के बाद हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि बकेवर थाना क्षेत्र के मोहम्मदीपुर गांव निवासी विमल की पुत्री शिवानी विगत 04 जुलाई 2021 में घर से गायब हुई थी। बाद में पुत्री शिवानी का शव एक कुएं से बरामद हुआ था। इस घटना के बाबत गांव के अंशु गुप्ता पुत्र हरिहर, पंकज पुत्र सुरेश, अशोक पुत्र शिवनन्दन व भैसौली निवासी शिवम पुत्र देवी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मृतका के पिता ने बताया कि थाना पुलिस की हत्यारोपियों से मिलीभगत के चलते अभी तक किसी भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। जिससे मनबढ़ सभी हत्यारोपी मुझे फोन करके मुकदमे में समझौता कर लेने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे है, जिसकी शिकायत बकेवर थाने में की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।