भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी मंडलों में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी मंडलों में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान

फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज सभी मंडलों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मंडल स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा देश के महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई की गई,व आस पास की गलियों मार्गों पर भी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सफाई करते रहे, गौरतलब हो कि संगठन द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17सितंबर से महात्मा गांधी जी की जयंती 2अक्टूबर तक के मध्य पखवाड़े को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है, जिसमें स्वच्छता सेवा, रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, अस्पताल व स्कूलों में सफाई के साथ ही वृक्षारोपण व ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने हेतु खादी वस्त्रों की खरीदारी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा शहर में महात्मा गांधी जी  व लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं में साफ-सफाई उपरांत पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पटेल नगर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रास्ते पर सफाई की गई इस अवसर पर, जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, जितेन्द्र सिंह सेंगर पप्पू, रिंकू लोहारी, मनोज मिश्रा, अभिषेक शुक्ला सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे, वहीं असोथर मंडल में नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित ब्रम्हदेव मन्दिर परिसर में भाजपाइयों द्वारा वृहद स्वच्छता का कार्य किया गया जिसमें जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, चेयरमैन नीरज सेंगर, मंडल अध्यक्ष राम महेश निषाद, सर्वेश गुप्ता, शिवप्रताप सिंह, रज्जन शुक्ला,शनी मिश्रा,विमल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अनिलराज गुप्ता समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
आज गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी मात्रा में खादी ग्रामोद्योग की दूकानों से खादी  वस्त्रों की खरीदारी की गई, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी,, खादी वस्त्र नहीं एक विचार है,, कि विचारधारा को आगे बढ़ाने को लेकर पार्टी के लोगों द्वारा वस्त्रों की खरीद की गई, पार्टी का मानना है कि खादी उत्पादों की विक्री से खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिलेगा,जो देश विकास में सहायक है।
टिप्पणियाँ