ताम्बेश्वर चौराहे में नंदी जी के स्थापना के अवसर में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सहित चार रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा समय समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध हो जिसके लिए युवा समय समय पर रक्तदान शिविर लगने का अवसर ढूंढते रहते है आज ताम्बेश्वर चौराहे में नंदी जी के स्थापना के अवसर में मानस रक्तकेन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें पांच रक्तदाताओं ने रक्तदान किया रक्तदान करने वालो में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सावन गुप्ता सहित चंद्रेश, अभय यादव, सुशील यादव व अभिषेक शुक्ला ने रक्तदान किया और चार रक्तदाताओं ने अगले रक्तदान शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया , इस अवसर में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फॉउंडेशन से गुरमीत सिंह व मानस रक्तकेन्द्र से डॉक्टर कैलाश , शुभम, सौरभ व रिंटू उपस्थित रहे।