आलू बीज की उपलब्धता को सुगम बना जाने के लिए विभागीय दरों में की गई कमी
आलू बीज की उपलब्धता को सुगम बना जाने के लिए विभागीय दरों में की गई कमी


फतेहपुर।जिला उद्यान अधिकारी  ने बताया कि निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ०प्र० लखनऊ द्वारा जनपद के कृषको को आलू बीज वितरण नगद मूल्य पर किये जाने हेतु 1200 कु० का आवंटन प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों की विक्रय दर पर 500 रूपये प्रति कु० की छूट देने का निर्णय लिया गया है। मा० उद्यान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि सरकारी आलू बीज की उपलब्धता को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से विभागीय दरों में कमी की गई है। छूट के उपरान्त (शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छोड़कर) विक्रय दरें निम्नानुसार है-
◆आलू बीज की श्रेणी- आधारित प्रथम
●वर्ष 2024-25 हेतु आलू बीज की निर्धारित विक्रय दर (रू० प्रति कु०)-3495.00
●रू० 500 प्रति कुन्तल की छूट के उपरान्त प्रति कुन्तल निर्धारित विक्रय दर (शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छोड़कर)-2995.00
●अभ्युक्ति- सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियो की विक्रय दरे एक समान है।
◆आलू बीज की श्रेणी- आधारित द्वितीय
●वर्ष 2024-25 हेतु आलू बीज की निर्धारित विक्रय दर (रू० प्रति कु०)-3095.00
●रू० 500 प्रति कुन्तल की छूट के उपरान्त प्रति कुन्तल निर्धारित विक्रय दर (शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छोड़कर)-2595.00
●अभ्युक्ति- सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियो की विक्रय दरे एक समान है।
◆आलू बीज की श्रेणी- ओवर साइज आधारित प्रथम
●वर्ष 2024-25 हेतु आलू बीज की निर्धारित विक्रय दर (रू० प्रति कु०)-2770.00
●रू० 500 प्रति कुन्तल की छूट के उपरान्त प्रति कुन्तल निर्धारित विक्रय दर (शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छोड़कर)-2270.00
●अभ्युक्ति- सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियो की विक्रय दरे एक समान है।
◆आलू बीज की श्रेणी- ओवर साइज आधारित द्वितीय
●वर्ष 2024-25 हेतु आलू बीज की निर्धारित विक्रय दर (रू० प्रति कु०)-2710.00
●रू० 500 प्रति कुन्तल की छूट के उपरान्त प्रति कुन्तल निर्धारित विक्रय दर (शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छोड़कर)-2210.00
●अभ्युक्ति- सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियो की विक्रय दरे एक समान है।
◆आलू बीज की श्रेणी- आधारित प्रथम ट्रूथफूल
●वर्ष 2024-25 हेतु आलू बीज की निर्धारित विक्रय दर (रू० प्रति कु०)-2680.00
●रू० 500 प्रति कुन्तल की छूट के उपरान्त प्रति कुन्तल निर्धारित विक्रय दर (शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छोड़कर)-2180.00
●अभ्युक्ति- सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियो की विक्रय दरे एक समान है।
आलू बीज का वितरण कृषकों के मध्य प्रथम आवक प्रथम पावक पद्धति पर किया जायेगा। इच्छुक कृषक आलू बीज प्राप्त करने हेतु कार्यालय में आवेदन उपलब्ध करा दें। विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 138-139 में उपस्थित होकर व उद्यान निरीक्षक श्री जैनेन्द्र कुमार के मोबाईल संख्या 9807497636, क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवा के मो०सं० 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो०सं० 9450261275, विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो०सं० 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी, हथगांव एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर (प्रभारी 4401 आलू) के मो०सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड हसवा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर प्राप्त सकते है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई
चित्र