असनी गंगा घाट से लापता किशोरी का शव बरामद
असनी गंगा घाट से लापता किशोरी का शव बरामद 

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ग्यारह दिन बाद की बरादमगी

फतेहपुर। एक पखवारा पूर्व लापता हुई किशोरी का शव पुलिस ने हुसैनगंज थाने के असनी गंगा घाट से आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है।
बताते चलें कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैनाकला गांव निवासी करन सिंह की 17 वर्षीय पुत्री पूजा 23 सितंबर को लापता हो गई थी। जिस पर पिता ने 25 सितंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 28 सितंबर को कस्बा निवासी दिलीप पासवान सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिनकी निशानदेही पर ग्यारह दिन बाद मंगलवार की शाम असनी पुल के नीचे बोरी से किशोरी का शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का दिलीप से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 23 सितंबर को दिलीप ने उसकी पुत्री को अगवा कर लिया था। अपने अन्य कई साथियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी थी। उसका कहना है कि घटना के बाद कई बार दिलीप से जानकारी ली गई कि उसने बताया कि उसको कोई जानकारी नहीं है।
---------------------------------------------------------------------------------
झुलसे किशोर की कानपुर में इलाज के दौरान मौत
- पटाखा बनाते समय लगी आग से झुलसे थे तीन लोग
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर में पांच दिन पूर्व पटाखा बनाते समय आग लगने से पिता-पुत्र की मौत के बाद कानपुर में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे भतीजे ने भी दम तोड़ दिया।
बताते चलें कि चार अक्टूबर को सातों धरमपुर निवासी चांद बाबू अपने पुत्र आसियान व भतीजे फैज पुत्र मुमताज के साथ पटाखा बना रहा था। तभी अचानक आग लग गई। मौके पर ही आसियान की मौत हो गई थी। वहीं दूसरे दिन कानपुर में इलाज के दौरान पिता चांद बाबू ने दम तोड़ दिया था जबकि भतीजा फैज जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। मंगलवार की देर शाम उसने भी दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव आ गए और पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में युवती ने फांसी लगाकर दी जान
- ससुरालीजनों पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारन का पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली वहीं मृतका के पिता ने पति सहित चार लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कुम्हारन का पुरवा गांव निवासी सलमान उर्फ मनीष की पत्नी सलमा उर्फ मनीषा ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता जलील निवासी सरांय अख्तियार थाना सलवन जनपद रायबरेली ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी चार वर्ष पूर्व की थी। जिस पर उसने बाइक दहेज में दी थी, लेकिन ससुरालीजनों ने बाइक वापस कर अपाचे बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति, सास, देवर सहित चार लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद दामाद सहित पूरा परिवार मौके से फरार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुकेती में फर्राटा पंखे के करंट की चपेट में आ जाने से लगभग 55 वर्षीय अधेड़ की हालत गंभीर हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सुकेती गांव निवासी लक्ष्मीनारायण का पुत्र बच्चन बाबू घरेलू काम करते समय अचानक फर्राटा पंखे से छू गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। उधर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस अधेड़ को इलाज के लिए ले जा रही थी तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
---------------------------------------------------------------------------------
लोडर की टक्कर से युवक की मौत
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कलाना के समीप पैदल जा रहे 33 वर्षीय युवक को पीछे से आ रही लोडर ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत मंे ले लिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरई गढ़ा निवासी मोतीलाल का पुत्र रामू पैदल किसी काम से जा रहा था। जब वह कलाना के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही लोडर ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
चित्र