बिंदकी रामलीला मैदान में कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता के अंतर्गत चार दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का विधायक ने किया समापन
बिंदकी रामलीला मैदान में कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता के अंतर्गत चार दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का विधायक ने किया समापन


फतेहपुर।रामलीला मैदान बिंदकी में कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता के अंतर्गत चार  दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का समापन विधायक जयकुमार सिंह जैकी द्वारा किया गया तथा प्रगतिशील कृषको  महिला कृषको  के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । इस दौरान कृषकों तथा  विभिन्न विभागों के स्टॉल प्रदर्शनी में लगाए गए जिनका किसानों द्वारा अवलोकन तथा मूल्यांकन कमेटी द्वारा  मूल्यांकन  पश्चात  प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार माननीय विधायक जी द्वारा प्राप्त किया गया विधायक जी द्वारा कहा गया की शासन द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ किसानों को अवश्य लेना चाहिए तथा किसानों को अपने हक और अधिकारों की मांग करनी चाहिए। 
जिसमें हम किसानो के साथ ऐसे आगे  और भी इसी तरह के कार्यक्रम अपेक्षित होते रहेंगे। जनपद के प्रत्येक विकासखंड के  आए हुए कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा आज  कृषक वैज्ञानिक संवाद तकनीकी  सत्र में किसानों को पशुपालन, पराली प्रबंधन,  जैविक खेती पाइप सुरक्षा , तथा कृषि यंत्रीकरण सहित समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषको को वैज्ञानिकों  एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई।
इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक लोकनाथ पांडे, रमाकांत तिवारी, रमाकांत त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह,बजरंग सिंह ,रामशरण सिंह, जय नारायण वर्मा ,  सहित   जिला कृषि अधिकारी, जिला के सुरक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी तथा जनपद के हजारों कृषक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ