बावन इमली शहीद स्मारक में 198 दीप जलाकर मनाया गया जनपद का 198 वां स्थापना दिवस
बावन इमली शहीद स्मारक में 198 दीप जलाकर मनाया गया जनपद का 198 वां स्थापना दिवस

युवा विकास समिति एवं श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

शिक्षक एवं साहित्यकार विजय नारायण द्वारा दरख्त द विटनेस आफ फ्रीडम फाइटर का लगाया गया बैनर

बिंदकी फतेहपुर।बावन इमली शहीद स्मारक में रविवार को युवा विकास समिति तथा श्री बालाजी सेवा न्यास के संयुक्त तत्वाधान में 198 दीप प्रज्वलित कर फतेहपुर जनपद का 198 वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस मौके पर मौजूद लोगों ने देश को आजाद करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया। इस मौके पर शिक्षक व साहित्यकार विजय नारायण द्वारा दरख़्त द विटनेस आफ फ्रीडम फाइटर का बैनर भी लगाया गया।
रविवार को बिंदकी-खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में युवा विकास समिति तथा श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा संयुक्त रूप से 198 दीप जलाकर फतेहपुर जनपद का 198 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक सिंह गौड़, श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर तथा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल सोनकर द्वारा देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों पर चर्चा करते हुए कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा अमर शहीदों को यह हिंदुस्तान याद रखेगा जिनके कारण आज हम देश में आजादी से रह रहे हैं वहीं इस मौके पर शिक्षक व साहित्यकार विजय नारायण दरख्त द विटनेस आफ फ्रीडम फाइटर का बैनर लगाया गया उन्होंने बताया कि दरख़्त नाम की पुस्तिका में उन क्रांति दूतों की गाथा है जिन्होंने मातृभूमि की आजादी के लिए 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी जान निछावर कर देश को आजाद कराया था इस मौके पर अंशुल गुप्ता आदर्श चौहान अनुपमओमर रिंकू तिवारी कमल कुमार ललित कई दिन अश्विनी मिश्र अनुज त्रिवेदी गुड्डू तिवारी पूनम सोनकर राघव ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ