जनसुनवाई के दौरान डीएम को मिले 41 प्रार्थना पत्र
फतेहपुर। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सुनवाई में दूर दराज क्षेत्र से आए हुए जन सामान्य की समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ नियमानुसार जन शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।
जन सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं से 41 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र में निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को पारदर्शिता, गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक ढंग से समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण किया जाय।