मरौली बालू खण्ड 5 के अवैध खनन से गहराता पेयजल संकट
मरौली बालू खण्ड 5 के अवैध खनन से गहराता पेयजल संकट

बूँद बुंद पानी को तरसे चटगन गांव के लोग 

किसानों के बर्बाद किये गए खेतो का कब मिलेगा मुआवजा : बलराम तिवारी 

बांदा। मंडल मुख्यालय कार्यालय बांदा में भारतीय किसान यूनियन अराo की मासिक पंचायत संपन्न हुई,जिसमे जनपद बांदा में वर्तमान समस्याओं को लेकर गंभीर चिंतन हुआ। जनपद के समस्त बालू खंडो में एक मात्र जल का स्रोत केन नदी का सीना चीरकर बालू का दोहन करना सबसे बड़ी गंभीर समस्या उठाई गई। जिसमें जनपद बांदा के खनिज अधिकारी की सहमति व संलिप्तता पाई गई। प्रमुख रूप से स्पष्ट किया गया कि खनिज विभाग के जासूस करवाई के पूर्व ही बालू खंडों के संचालक को सूचनाएं दे देते हैं जिससे पट्टाधारकों के द्वारा की जा रही, असंवैधानिक गतिविधियों को छिपाने के लिए,क्षेत्रीय गरीब किसानों की भूमि को बर्बाद करते हुए अपनी भारी भरकम प्रतिबंधित मशीन छीपाने के लिए इस तरह की हरकतें की जाती है। शासन को जिसका लिखित संज्ञान दिया गया। इसके बाद भी बालू कारोबारियो का अवैध धंधा आज भी बदस्तूर जारी है। जनपद बांदा के ग्राम पंचायत चटगन में भी व्याप्त वीभत्स पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर शासन को सूचित किया गया। जल शक्ति मिशन के द्वारा पूरे गांव की सड़कों को खोदकर,जो जल संसाधन के लिए पाइपलाइन आपूर्ति हेतु डाली गई है। वह भी पूर्ण रूप से असफल हुई है किसी भी तरीके से ग्रामवासी नदी की जलधारा का पानी उपयोग में लेकर आपका अपना जीवन निर्वाह करते रहे। अस्तु उपस्थित समय में बालू कारोबारियों द्वारा भारी भरकम मशीनों से खनन करने वाली प्रकर्ति में नदी के जल को भी प्रदूषित किया है जो मानव एवं पशु के पीने योग्य भी नहीं रहा जिला प्रशासन से निवेदन किया गया। बालू खनन माफिया,उनके अवैध खनन से जनपद की एकमात्र केन नदी की सुरक्षा की जाए और ग्राम पंचायत चटगन में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जावे। संपूर्ण जनपद बांदा में डीएपी खाद की भारी कमी व किल्लत से पूरे जनपद का किसान परेशान हो रहा है फसलों की बुवाई में अति विलंब हो गया है तत्काल प्रभाव से जनपद के किसानों की मांग के अनुरूप खाद की उचित व्यवस्था कराना। किसानों की एकमात्र जीवका के लिए आवश्यक है। साथ ही जनपद में बीज वितरण में बीज भंडार के कर्मचारियों द्वारा धांधली की जा रही है विगत दिवस में विकासखंड तिंदवारी से बीज वितरण में कर्मचारियों द्वारा भी अवांछित धन की मांग की गई है। कर्मचारियों द्वारा मन चाहे लोगों को बीज एवं मिनी कीट अपने लोगों को दी जा रही हैं तथा सत्यापन के नाम पर किसानों से अवैध रकम की वसूली की जा रही है। जिसका तत्काल रोका जाना आवश्यक है। जनपद में ग्राम पंचायत सिलेहटा में चकबंदी कार्यवाही के दौरान बिना चकों की पैमाइश के चकबंदी अधिकारी द्वारा धारा 52 की कारवाई की जा रही है। जिसे तत्काल रोक कर पहले नाप कराकर चक परिवर्तन कराने का कार्य किया जाना आवश्यक है। उपरोक्त विभिन्न समस्याओं का निस्तारण जिलाधिकारी के अपने स्तर से कराने का निवेदन भी किया गया है। साथ ही भारती किसान यूनियन अराo ने चेतावनी देते हुए जिला प्रशासन को सूचित किया है कि समस्याओं का निस्तारण ना होना पाने की स्थिति में उग्र आंदोलन के लिए संगठन बाध्य होगा। ज्ञापन देने में बलराम तिवारी मंडल अध्यक्ष,धीरज शर्मा मण्डल मीडिया प्रभारी, महेंद्र त्रिपाठी जिलाध्यक्ष रोहित द्विवेदी, राजनारायण,बादल सुमन, रामचरण,रेखा, साकेत सिंह,शंकर सिंह, सुखराम, नवल द्विवेदी, अरूण पाण्डेय,राजू तिवारी,महेन्द्र त्रिपाठी, रामपाल नेता आदि के साथ यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे हैं।
टिप्पणियाँ