फतेहपुर स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने शहर के चौराहा में लगी महापुरुषों की मूर्तियों पर किया माल्यार्पण
फतेहपुर स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने शहर के चौराहा में लगी महापुरुषों की मूर्तियों पर किया माल्यार्पण


फतेहपुर।इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद फ़तेहपुर के 198 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी चौराहों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए गए।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा अपने सभी आजीवन सदस्यों के साथ पटेल नगर चौराहे से जनपद के स्थापना दिवस हेतु सभी नागरिकों को जागरूक कर दीपोत्सव की तरह घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित करने के लिए रैली निकालकर निवेदन किया गया।सभी सदस्य जब तक सूरज चांद रहेगा फ़तेहपुर तेरा नाम रहेगा,फ़तेहपुर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे।सरदार बल्लभ भाई पटेल जी,सुभाष चंद्र बोस,श्याम लाल पार्षद,लाल बहादुर शास्त्री,विद्यार्थी जी की प्रतिमाओं में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किए गए।
इस अवसर पर आजीवन सदस्य संजय श्रीवास्तव,सर्वेश गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, रामप्रकाश मौर्य,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,सचिन श्रीवास्तव,मनीष यादव,के के सिंह,चैतन्य कुमार,अतुल गुप्ता, शाहनूर आलम,मिथुन कुमार,विभा मिश्रा,अजय कुमार जैन,मनोज कुमार गुप्ता,रामबाबू गुप्ता,श्रवण कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ