पीड़ित पुलिस अधीक्षक की चौखट पर लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित पुलिस अधीक्षक की चौखट पर लगाई न्याय की गुहार

आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान मारने दी धमकी

फतेहपुर। थरियावं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चकबरारी बिलंदा निवासी सुभाष चंद्र गुप्ता पुत्र मूलचंद गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक  को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि  सुभाष चंद्र गुप्ता वर्षों से चकबरारी बिलंदा गाँव में  सपरिवार के साथ रह रहा है। पीड़ित का समझौता अनिल गौड़ से 16 जुलाई को मेरे मकान में बनी दुकान को खाली करने का हसवा चौकी में हो गया था कि लगभग 45 दिन के अंदर दुकान खाली कर दी जाएगी। और दोनों पक्षों ने समझौते में सहमत जताई थी। और  समझौते में हस्ताक्षर भी किए थे। दोनों पक्ष पूरी तरह से संतुष्ट भी थे लेकिन समय अवधि पूरा हो जाने के बाद भी आरोपी मेरे मकान में बनी दुकान को खाली नहीं कर रहे हैं । पीड़ित की मां दुकान खाली करने के लिए कहा तो मेरी मां को आरोपी ने गंदी-गंदी गाली दी और मां के साथ धक्का मुक्की भी की गई। मैंने बीच बचाव किया तो आरोपी ने मुझें भी गाली दी और मेरे साथ भी धक्का मुक्की की गई।और  मारपीट करते हुए जान से मार देने की भी धमकी लगातार दे रहा है। जिससे पीड़ित की मां  अधिक भयभीत हैं।  वही आरोप लगाया कि आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हारे मकान में बनी हुई दुकान को खाली नहीं करूंगा। जहाँ भी शिकायत करना हो कर दो मुझे किसी का डर भी नहीं है। जिले के अधिकारी मेरे जेब में भरे पड़े। वही पीड़ित सुभाषचंद्र गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले हसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव पाडेय ने बताया कि दो महीने पहले मेरे पास तहरीर दी गई थी। जिसमें पीड़ित सुभाषचंद्र मकान मालिक और किरायेदार अनिल गौड़ के बीच 45 दिन में दुकान खाली करने के लिए समझौते हुआ था।
टिप्पणियाँ