श्री गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमा का एकत्रीकरण व भूमि विसर्जन आज
श्री गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमा का एकत्रीकरण व भूमि विसर्जन आज

13 स्थान पर होगा एकत्रीकरण स्थान किए गए चिन्हित

रामलीला मैदान से होगा शुभारंभ

बिंदकी फतेहपुर।श्री ओमर ऊमर वैश्य क्षेत्र समिति एवं बालाजी सेवा न्यास द्वारा संयुक्त रूप से श्री गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं का एकत्रीकरण एवं सम्मान भूमि विसर्जन शनिवार को आज होगा शुक्रवार की देर शाम को कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया बताया गया की 13 स्थान पर मूर्तियों का एकत्रीकरण होगा तथा कार्यक्रम का शुभारंभ रामलीला मैदान से किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से श्री गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं को एकत्र कर उनका सम्मान भूमि विसर्जन श्री ओमर ऊमर वैश्य क्षेत्रीय समिति एवं बालाजी सेवा न्यास द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को भी श्री गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं का एकत्रीकरण एवं सम्मान भूमि विसर्जन होगा इस मामले में श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार की सुबह 9:00 बजे रामलीला मैदान बिंदकी से होगा उन्होंने बताया कि इसके अलावा शीतला मंदिर लंका रोड, हनुमान मंदिर पक्का तालाब, हनुमान मंदिर फाटक बाजार, बड़ी काली देवी मंदिर ठठ राही,  छोटी काली देवी मंदिर जहानपुर, शंकर मंदिर अंबेडकर चौराहा, तिवारी होम्योपैथिक स्टोर ललौली रोड, श्री तत्कालेश्वर महादेव मंदिर लंका रोड, मां विंध्यवासिनी मंदिर शुकलाना गली मीरखपुर, सीताराम मंदिर केवटरा, खरियाही मंदिर मीरखपुर तथा शिव मंदिर महजनी गली में होगा। प्रतिमाओं का एकत्रीकरण ट्रैक्टर ट्राली द्वारा होगा जिन्हें गंगा तट ले जाया जाएगा और उनका ससम्मान भूमि विसर्जन भी होगा कमेटी द्वारा नगर वासियों से अनुरोध किया गया है कि सभी लोग इस काम में सहयोग करें और गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं को निर्धारित स्थान पर पहुंचने का काम करें ताकि उनका भूमि विसर्जन हो सके।
टिप्पणियाँ