प्रधान काजल किरन ने बिटिया साक्षी की रिंग सेरेमनी को किया आयोजित
अपने जीवनकाल में अभी तक कर चुकी है 28 बेटियों के हाथ पीले। काजल किरन
कानपुर।प्रधान काजल किरन उर्फ लालमन के द्वारा बेटी साक्षी पाल की रिंग सेरेमनी गैंजेस क्लब में धूमधाम से आयोजित हुई। पूछे जाने पर लोकप्रिय किन्नर समाज की प्रमुख काजल किरन ने बताया कि उनके द्वारा बिटिया साक्षी की शादी वृहद स्तर पर आयोजित हो रही है। उन्होंने अभी तक 28 बेटियों के रखरखाव करते हुए मां की ममता से विवाह कराकर घर बसाने का कार्य किया है। वही मौजूद एडवोकेट कमरुद्दीन ने बताया की हमने बहन साक्षी को किसी भी वस्तु की तकलीफ ना होने दी। घर आंगन को गुलजार करने वाली बहन साक्षी के नए जीवन में प्रवेश की खुशी और जिम्मेदारी वह काजल किरन जी के नेतृत्व में पूर्ण कर रहे हैं। किंतु बहन के वियोग में भी वह भावुक है। काजल किरन के द्वारा गोद भराई की रस्म अदायगी करते हुए आंखे नम हो उठी। काजल किरन ने बताया की बिटिया साक्षी उनके घर की रौनक है। आज वह बहुत खुश है की उनकी बिटिया रानी अपने नए जीवन में प्रवेश कर रही है। वही साक्षी ने बताया की काजल किरन जी ने मां की कमी को पूर्ण करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा तथा उनकी परवरिश की है। वह जीवन प्रर्यंत उनकी ऋणी है तथा ईश्वर से प्रार्थना है कि अगले जन्म में मुझे यही मां मिले। कार्यक्रम में पहुंचे नगर भर के उद्योगपतियों समाजसेवियों तथा प्रशासन के अधिकारियों ने काजल किरन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए नव दंपति को आशीर्वाद दिया इस मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख उद्योगपति एवं कोपो स्टेट चेयरमैन विजय कपूर बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदिवर बाजपेई सोनिया माया मां नेहा सहित काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।