हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम

एक वरिष्ठ सर्जन का बोर्ड में लिखा रखा है नाम, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवाशीष चौधरी बोले इस मेडिकल सेंटर एवं नर्सिंग होम से कोई लेना देना नहीं

मरीजों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहा नर्सिंग होम संचालक

फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सातमील तिराहे से हुसैनगंज रोड की तरफ जाने पर लगभग 500 मी. की दूरी पर बाएं हाथ में अभिषेक मेडिकल सेंटर के नाम की आड़ में अवैध नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है। इस मेडिकल सेंटर का संचालक अपने अवैध नर्सिंग होम में सर्जरी कराने तक कि व्यवस्था होने का दावा करता है। इतना ही नहीं यह शातिर अभिषेक मेडिकल सेंटर संचालक वरिष्ठ सर्जन डॉ. देवाशीष चौधरी का बोर्ड में नाम भी लिखे हुए हैं, इसकी वजह से क्षेत्र की भोली- भाली जनता इसके झांसे में आकर अपने मरीज को उपचार के लिए भर्ती कर देते हैं। इस शातिर किस्म के नर्सिंग होम संचालक से जब वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर देवाशीष चौधरी के अस्पताल में बैठने का समय पूछा गया तो संचालक का कहना रहा की शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक डॉक्टर साहब प्रतिदिन मिलते हैं। 
जब इस बारे में वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर देवाशीष चौधरी से अभिषेक मेडिकल सेंटर में बैठने के बारे में पूछा गया तो उनका साफ कहना रहा कि मैं ऐसे किसी भी अस्पताल में ना तो आता जाता हूं और ना ही मुझे इस बारे में कोई जानकारी है...! अगर बोर्ड में मेरा नाम लिखा गया है तो यह गलत है और ऐसे लोगों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए.....! उनका यह भी कहना रहा की अगर उनके नाम का प्रयोग कर के नर्सिंग होम अथवा मेडिकल सेंटर संचालित किया जा रहा है तो यह गलत है और मेरा इस नर्सिंग होम से कोई भी लेना देना नहीं है...! उन्होंने कहां कि जानकारी प्राप्त हुई है, इस नर्सिंग होम के संचालक की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद शिकायत की जाएगी...! और स्वास्थ्य विभाग से कठोरतम कार्यवाही कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ