दो दिन बाद गंगा में डूबे किशोर का शव बरामद
दो दिन बाद गंगा में डूबे किशोर का शव बरामद

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरी में दो दिन पूर्व गंगा में डूबे 11 वर्षीय किशोर का शव रविवार की सुबह घटनास्थल वाली जगह से गोताखोरों ने बरामद किया है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के आलमपुर नरही खेरूवा गांव निवासी दिलीप निषाद का पुत्र पियूष अपनी मां छेदाना व भाई हिमांशु के साथ 15 नवंबर को ननिहाल बरी गांव गया था। बताते हैं कि मां व दोनों बेटे गंगा में नहाने चले गए तभी तीनों डूबने लगे। जिस पर आस-पास के लोगों ने महिला को तो बचा लिया जबकि दोनों भाई गंगा में डूब गए। उसी दिन रायबरेली जनपद के अंतर्गत हिमांशु का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया था जिसका पोस्टमार्टम हो चुका है। वहीं गोताखोर पियूष के शव की खोजबीन में लगे रहे। दो दिन बाद रविवार की सुबह लगभग आठ बजे उसी स्थान पर गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय अधेड़ अज्ञात की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
------------------------------------------------------------------------------------
रोडवेज बस की चपेट में आकर पिता-पुत्र गंभीर
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव के समीप एनएच-2 में रविवार की दोपहर रोडवेज बस की चपेट मंे आ जाने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमांव निवासी ननकू का 55 वर्षीय पुत्र राम किशोर अपने 23 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के साथ बाइक से रिश्तेदार को देखने जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ये लोग सुजरही मोड़ के निकट पहंुचे तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आकर घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ के समीप रविवार की सुबह ड्यूटी पर आ रहे 45 वर्षीय बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा निवासी रामशंकर का पुत्र श्रीकांत पटेल मलवां स्थित मेडिकल कालेज में गार्ड के पद पर तैनात है। बताते हैं कि आज सुबह वह बाइक से ड्यूटी आ रहा था। जब वह कैंची मोड़ के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ