जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण ससमय से सम्बंधित विभाग कराये आवेदन डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पाए।  शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024–25 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार  योजना , एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार निस्तारण करते हुए उद्योग लगाने के लिए ऋण मुहैया कराया जाय। एलडीएम को निर्देश दिये कि जितने आवेदन स्वीकृत हो गए है, का वितरण कराना सुनिश्चित करे एवं लंबित प्रकरणो का जल्द से जल्द निस्तारण कराये। उद्यमियों द्वारा बताई गयी समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ सकरात्मक सहयोग करते हुए नियमानुसार हल कराये।  उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित किया कि अप्रेंटिसशिप के लिए नियमानुसार पोर्टल पर औद्योगिक प्रतिष्ठानो का पंजीकरण कराते हुए अप्रेंटिस योजना के तहत आईटीआई के छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिस कराये। फतेहपुर वाया कुंवरपुर रोड के कैंची मोड पर अंडरपास का कार्य चल रहा है, के समीप नाला बंद होने के कारण जल भराव है, का सम्बंधित उपजिलाधिकारी, उपायुक्त उद्योग, एनएचआई के पदाधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर शिकायतकर्ता उद्यमी की उपस्थिति में मौकामुआयना कर यथा स्थिति से अवगत कराने के साथ ही निस्तारण कैसे किया जा सकता है, के सुझाव भी उपलब्ध कराये। एचबी–2 एवं विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु बिंदकी टाउन से निर्गत 11 केवी के दक्षिणी फीडर का लोड बांटने हेतु नये 11 केवी फीडर का निर्माण मुगलरोड पर बिंदकी टाउन पावर हाउस से सम्राट मोड तक किया जाना है के लिए आ रहे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी कर ली गई है, के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत पोल  सिफ्टिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे रायबरेली द्वारा निर्मित लखनऊ बाईपास फतेहपुर से बेरागढीवा अत्याधिक दुर्घटनाएं होने पर संबंधितो को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मानको की जांच कर कारण सहित रिपोर्ट से अवगत कराये।  उन्होंने पिछली बैठक मे दिये गए निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिला अधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिंदकी, सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डीएफओ, , उपायुक्त उद्योग, उद्यमियों सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ