किसानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की उठाई मांग
असोथर/फतेहपुर।भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले असोथर क्षेत्र के किसानों ने ब्लाक में धरना प्रदर्शन करके खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण कि मांग किये।
किसानों ने आज सनिवार को असोथर ब्लाक सभा कक्ष में बैठाकर के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज बुलंद किये और दिए गए ज्ञापन में कहा कि किसानों को समय से खाद वीज उपलब्ध हो धान विक्री के लिए आवेदन- करने वाले किसानों का सत्यापन समय से नहीं किया जा रहा इसमें तत्परता बरती जाए हापड रोग से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है सैकड़ों एकड़ धान कि फसल खेतों में सूख गई है जिसकी भरपाई की जाये मंडी कि व्यवस्था में सुधार होना आवश्यक है धान खरीद सुरु होने से पहले सफाई व्यवस्था सुद्रढ हो बैठक कि अध्यक्षता करते हुए ब्लक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने कहां है कि हांपड रोग से धान की फसल को भारी क्षति हुई है सैकड़ों एकड़ धान की फसल सूख गई बर्बाद फसल से लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है सांवल डेरा के किसान बन्नू निषाद जोखू डेरा के किसान रामकुमार बेटा सिंह डेरा के रामदेव कृष्ण भगवान शोभा सिंह रामदेव जयराम सहित किसानों ने बर्बाद हुई फसल के मुआवजा कि मांग किया है और चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों कि समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से नहीं किया गया तो जिलास्तरीय पंचायत में सभी समस्याएं रखी जाएगी धीरेंद्र सिंह दिनेश प्रताप सिंह अजय सिंह अंशुमान सिंह रामकृपाल यादव कैलाश शुक्ला रमन तिवारी सुनील पांडेय विनोद कुमार पवन सोनी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।