जर्जर मकान गिरा निर्माण कार्य कराने पर दबंगों ने रोका विरोध पर पूरे परिवार के साथ कि लाठी डंडे से पिटाई
अधिकारियों से शिकायत बाद भी नही मिला न्याय, पीड़ित परिवार के साथ डीएम से लगाई से न्याय की गुहार
फतेहपुर। बारिश के समय पुराना जर्जर मकान गिर गया था जिसका निर्माण कार्य कराया जा था।दबंग पड़ोसी ने लेखपाल के मदद से निर्माण कार्य को बन्द कर दिया।पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।और कहा कि अधिकरियों से शिकायत के बाद भी उसे न्याय नही दिया गया।
जानकारी के अनुसार बकेबर थाना क्षेत्र के गाग परगना कोड़ा गांव की रहनी वाली बरम देवी पत्नी जगदीश ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव में कच्चा मकान बना हुआ था उसी में घरौनी भी बनी हुई थी।जिस पर निजी भवन मेरे नाम अंकित है जोकि पूरी तरह जर्जर होने के कारण बारिश के समय गिर गया था।जिसका निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
महिला ने आरोप लगाया कि हमारे दबंग पड़ोसी ने गलत तथ्यों के आधार पर प्रशासन को गुमराह किया और लेखपाल से मिलकर मकान के निर्माण कार्य को बंद करा दिया।जब हमने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने अपने परिवार के साथ मिलकर मुझे और परिवार के कई लोगों को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया था।इस बात की शिकायत करने के बाद भी किसी अधिकारी ने कोई सुनवाई नही किया।
मकान का निर्माण कार्य न होने से हम परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो रहे।इस मामले में जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और दबंगो पर कार्यवाही की मांग के साथ मकान का निर्माण कार्य चालू करने की प्रार्थना किया है।
इस मामले में डीएम ने एसडीएम बिंदकी को जांच के बाद कार्यवाही का निर्देश दिया है।