दबंगों से परेशान दंपति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
दबंगों से परेशान दंपति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार 



बांदा । पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित दंपति ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है  पीड़िता कालेबाबा मवई बुजुर्ग की मूल निवासिनी है व पीड़िता अनुसचित जनजाति की मजदूर किस्म की महिला है। बताया कि पीड़िता का सरकारी पट्टा कालेबाबा में स्थित है जहां पर पीड़िता छपपर लगाकर अपना गुजर बसर करती है आरोप लगाते हुए बताया कि आजाद खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कताई मिल (मवई), मकरध्वज सिंह व गोपाल व राघव निगम निवासी बांदा व एकव्यक्ति सिंधी नाम का पता अज्ञात एकराय व संगठित होकर पीड़िता की झोपड़ी पर पहुंचे व गाली देते हुये कहा अश्लील भाषा बोलते हुए जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुए बोले यहाँ नही रहेगें जान से मार देगें ये कहते हुये पीड़िता की झोपड़ी में घुस गये तथा सारा समान तोड़ दिया और आग लगा दी व धमकी देते हुये बोले जातिसूचक शब्द से गाली गलौज करते हुए कहा अगर जिन्दा रहना है तो यहाँ से भाग जाओ और अवैध कट्टा दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मांग कि है कि उक्त लोगों  से पीड़िता व पीड़िता के परिवार, की जान माल की  सुरक्षा की जाये व दोषियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
टिप्पणियाँ