छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न तथा तलाक देने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज
----- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू किया जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर
ससुराली जनों द्वारा पुत्री को दहेज के लिए परेशान करने तथा तलाक देने की धमकी से आजिज महिला ने पुत्री के पति समेत 6 लोगों पर दहेज उत्पीड़न करने तलाक देने की धमकी देना तथा मारपीट करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज गांव की महिला परवीन पत्नी अजमत ने पुत्री अर्शिया के पति हारून सहित 6 ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न करने व तलाक देने की धमकी देने तथा मारपीट की भी धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है दर्ज कराए मुकदमे में महिला परवीन पत्नी अजमत ने कहा है कि उसने अपनी दूसरी पुत्री अर्शिया की शादी आलमगंज गांव में ही हारुन पुत्र नौशाद के साथ 7 नवंबर 2022 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज देकर किया था लेकिन शादी के बाद से ही पुत्री का पति हारून जेठ फारूख, सास शमीमा तथा नंद साईमा, पापा व खुशनुमा अतिरिक्त दहेज में गाड़ी तथा रुपया की मांग कर रहे हैं अतिरिक्त दहेज न देने पर मारपीट करने तथा तलाक देने की लगातार धमकी दी जा रही है पुलिस ने इस मामले में दहेज उत्पीड़न करने तलाक देने की धमकी देने तथा मारपीट की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है