सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा मे मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा मे मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


बादा। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उप जिलाअधिकारी रावेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया शिविर में उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मानसिक रोग सामान्य रोगो की तरह नहीं है यह मन का रोग है इसकी जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने बताया की मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है इसलिए संतुलित आहार ले ,परिवार के साथ समय बिताएँ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि उलझन,घबराहट बेचैनी, नींद ना आना, अत्यधिक  साफ सफाई करना, मिर्गी के दौरे आना, देवी देवता का साया का भ्रम बना रहे अगर ऐसे लक्षण आते हैं तो मानसिक रोग हो सकता है*।  मानसिक रोगी जिला चिकित्सालय बांदा में सोमवार बुधवार शुक्रवार को जाकर अपना इलाज करा सकते हैं कमरा नंबर 4 और 5 मे टेलीमानस नंबर 14416 में भी आनलाइन काउंसलिंग करा सकते हैं। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा  ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता जन जन तक पहुँचाना है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रात उठकर योग व प्राणायाम करें 2 से 5 किलोमीटर पैदल चले  परिवार के साथ समय बिताएँ । शिविर में डॉ हर दयाल ने मानसिक रोगों का इलाज किया व काउंसलिंग क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी ने किया।  निशुल्क दवा वितरण  एवं दवा खाने का तरीका नर्सिंग ऑफिसर त्रिभुवन नाथ ने बताया।  अनुपम त्रिपाठी ने तीन सैकड़ा मरीजों का पंजीकरण किया सहायक अशोक कुमार ने पम्पलेट बांट कर लोगों को जागरूक किया।  शिविर में डॉ शिव सागर, डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सामान्य मरीजों का परीक्षण कर उपचारित किया।  शिविर में मंच संचालन चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह ने किया।
टिप्पणियाँ