पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी के पैर में लगी गोली अस्पताल में भर्ती, तमंचा कारतूस बाइक बरामद
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी के पैर में लगी गोली अस्पताल में भर्ती, तमंचा कारतूस बाइक बरामद

फतेहपुर। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामिया अपराधी के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया।जिसको हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार इस अपराधी पर आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है।
 थरियांव थाना प्रभारी अरविंद राय और इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ हथगाव रोड रामपुर के पास चेकिंग कर रहे थे उसी समय अपाचे बाइक पर एक युवक आता हुआ दिखा और पुलिस टीम को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगा।आगे जाकर सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण बाइक लेकर गिर गया और जब पुलिस से घिर गया तो तमंचा से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया।जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पैर पर गोली लगने से अपराधी घायल हो गया।यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा पूछताछ में अपना नाम विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी साराय प्रयाग थाना गुरसहायगंज कन्नौज बताया।
पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी जानकारी निकली गई तो इसके ऊपर करीब 6 मुकदमा पहले से कानपुर, फतेहपुर में दर्ज है और 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।इसके पास से तमंचा ढेर सारे कारतूस एक अपाचे बाइक और 1250 रुपये नकद बरामद किया गया है।
टिप्पणियाँ