क्षय रोग से पीड़ित 50 मरीजों को बांटी गई किट, लिया गया गोद
----- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया कार्यक्रम
बिंदकी फतेहपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षय रोग से पीड़ित 50 मरीजों को मुफ्त में किट दी गई जिसमें गुड़ चना सहित तमाम खाद्य पदार्थ रखे गए थे रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मरीजो को गोद भी लिया गया
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की दिन में करीब 1 बजे से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षय रोग से पीड़ित 50 मरीजो को पोषण किट वितरित की गई तथा मरीजो को गोद भी लिया गया। इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने मरीजो को क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज की इम्युनिटी मजबूत करने के लिए पोषण किट में चना गुड़ सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई है। मरीजो को गोद भी लिया गया है कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण व नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर बिंदकी नगर संयोजक लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, डॉ अब्दुल हक एसटीएस राशिद, सचिव अजीत सिंह के अलावा अनूप अग्रवाल आलोक गौड़,विकास तिवारी संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे