वीर बाल दिवस पर एक करोड़ 70 लाख बच्चे लेंगे नशा मुक्त संकल्प कुंभ...ज्योति बाबा
वीर बाल दिवस पर एक करोड़ 70 लाख बच्चे लेंगे नशा मुक्त संकल्प कुंभ...ज्योति बाबा 

ज्योति बाबा के नेतृत्व में वीर बाल दिवस पर लाखों छात्र लेंगे नशा मुक्त संकल्प कुंभ 

एक करोड़ 70 लाख छात्र वीर बाल दिवस पर नशा मुक्त संकल्प कुंभ लेकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड 

कानपुर/लखनऊ। प्रातः स्मरणीय खालसा पंथ के संस्थापक सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार ने दिसंबर माह में देश और धर्म के लिए शहादत दी थी,आपके छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह को इस्लाम धर्म कबूल ना करने पर उन्हें मुगल शासक सरहिंद के नवाब वजीर खान ने दीवार पर जिंदा चुनवा दिया था,उनके त्याग,बलिदान और देश प्रेम के अनूठे बलिदान स्वरूप की गई शहादत को प्रत्येक बच्चे को अवगत कराने के लिए वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया जाता है। जिसको विधिवत मनाने की घोषणा 9 जनवरी 2022 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के ड्रग फ्री उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने हेतु 26 दिसंबर को भव्य रूप में मनाये जा रहे वीर बाल दिवस के अवसर पर नशा मुक्त संकल्प कुंभ हेतु लखनऊ में आयोजित तैयारी सभा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि भारत की गौरवमयी संस्कृति व परंपरा का निर्वहन करने वाले प्रेरक,उत्कृष्ट किरदारों को हमारी किताबों से एक बड़ी साजिश के तहत गायब कर दिया गया,इसीलिए वीर बाल दिवस 26 दिसंबर के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के जी के छोटे साहिबजादो की त्याग बलिदान को प्रदेश के हर छात्र तक पहुंचाने एवं उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए नशा मुक्त संकल्प कुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि भारत के बचपन को नशा, प्रदूषण,कुपोषण,हिंसा,प्लास्टिक और बाल बंधुवा मजदूरी से मुक्त कराना है। चीफ प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर प्रवीण ने बताया कि विश्व में पहली बार गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे साहिबजादों की शहादत को अविस्मरणीय एवं अनुकरणीय बनाने के लिए एक करोड़ 70 लाख उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपने स्कूल में एक साथ प्रार्थना के बाद नशा मुक्त संकल्प कुंभ लेकर एक महारिकॉर्ड बनाएंगे,जो देश और दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश देने का कार्य करेगा। चीफ को-ऑर्डिनेटर दिनेश लोधी,गीता पाल व अरुण शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि वीर बाल दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह जी के मार्गदर्शन व योग गुरू ज्योति बाबा जी के नेतृत्व में आयोजित नशा मुक्त संकल्प कुंभ में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट के साथ प्राचार्य/हेड टीचर को प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। अन्य भाग लेने वाले प्रमुख अरुण शुक्ला, ऋषभ मिश्रा आजाद,विक्रम सिंह पाल,पीयूष रंजन मिश्रा,शैलेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट,आशुतोष मिश्रा,सुशील लोधी, कुंदन सैनी इत्यादि थे।
टिप्पणियाँ