मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र थरियाव में निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी का किया औचक निरीक्षण
फतेहपुर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव फतेहपुर में निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी का औचक निरीक्षण किया गया।
मौके पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में मनरेगा व उद्यान विभाग के कन्वर्जेन्स से 02 मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल (हाईटेक नर्सरी) का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें से 01 मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र / पौधशाला रमुवा पंथुवा (लागत धनराशि रू0 168.50 लाख) संचालित हो गयी है तथा 01 मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव हस्वा फतेहपुर (लागत धनराशि रू0 172. 99 लाख) निर्माणाधीन है। निर्माण कार्य शासन स्तर से नामित कार्यदायी संस्था मे० सशांका एग्रोटेक प्रा०लि०, हरिहर सिंह रोड माँण्डा, बगीचा मोराबाड़ी, रांची, झारखण्ड- 834008 के द्वारा कराया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव में निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी माह दिसम्बर के अंत तक पूर्ण हो जायेगी जिसमें यथाशीघ्र रोग रहित उच्च गुणवत्तायुक्त पौध तैयार कर विकास खण्ड हस्वा, ऐराया, धाता, विजयीपुर एवं असोथर के कृषकों को निर्धारित मूल्य धनराशि रू0 02/- प्रति पौध की दर से प्राप्त हो सकेगे एवं किसानो की आय में वृद्धि होगी।
उन्होंने निरीक्षण के समयं निर्माता फर्म मे० सशांका एग्रोटेक प्रा०लि० ० के के प्रतिनिधि मुकलेश को मौके पर निर्देशित किया कि अविलम्ब कार्य कराकर माह दिसम्बर 2024 के अंत तक प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि हाईटेक नर्सरी में क्षेत्रीय मांग के अनुसार पौधे तैयार कराकर कृषकों को उपलब्ध करायें।
इस मौके पर डा० रमेश पाठक-जिला उद्यान अधिकारी, विजय कुमार चौरसिया व०उ०नि०/ पर्यवेक्षक कार्या०जि०उ०अधि०जुगल किशोर वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव, डा० सुनील कुमार, सह० उ०नि० तथा धर्मेन्द्र सिंह-स०उ०नि० / क्षेत्र प्रभारी विकास खण्ड हस्वा उपस्थित रहें।