ऑटो पलटने से आधा दर्जन सवारियां घायल
ऑटो पलटने से आधा दर्जन सवारियां घायल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के अर्न्तगत ऑटो पलट जाने से उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गयी। गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय अधेड को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बांदा जनपद के थाना गेरूआ गांव सेहपुर गांव निवासी राजकुमार का पुत्र अरूण सहित आधा दर्जन से अधिक सवारियां ऑटो में बैठक कर जा रही थी। जैसे ही ऑटो बहुआ कस्बे से आगे पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल अरूण को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
-----------------------------------------------
बाइक की टक्कर से महिला घायल 
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काजीपुर के समीप गुरूवार की सुबह खेत से पैदल घर आ रही 55 वर्षीय महिला को बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार काजीपुर गांव निवासी गोर्वधन की पत्नी कुन्ती देवी आज सुबह खेत से पैदल घर आ रही थी। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
-----------------------------------------
नींव खोदने को लेकर दो पक्षो में हुयी मारपीट
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बेरूईहार में गुरूवार की सुबह नींव खोदने के विरोध में दो पक्षो के बीच हुयी मारपीट के दौरान दोनो पक्षो से चार लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। 
जानकारी के अनुसार बेरूईहार गांव निवासी राकेश की 30 वर्षीय पत्नी नीलम देवी अपनी पुत्री नेहा के साथ खेत में काम कर रही थी। तभी गांव के श्याम लाल पुत्र स्व0 मंगली नींव खोद रहा था। इसी बात को लेकर नीलम व श्याम के बीच कहा सुनी हो गयी बात इतनी बढ गयी की दोनो पक्ष मौके पर ही दोनो पक्ष ईट पत्थर एक दूसरे पर वार करने लगे जिस पर एक पक्ष से नीलम देवी दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गये। उधर सूचना पर पुलिस ने मामला को शान्त कराते हुये उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र