पैरामेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली
बाँदा। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के जनजागरूकता हेतु बांदा पैरामेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी । रैली का शुभारम्भ डा० रेखा रानी अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बादा परिसर से प्रारम्भ होकर जिला परिषद चौराहा, जामा मस्जिद अमर टाकीज चौराहा होते हुये कार्यालय परिसर में समाप्त हुयी।डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा ने अवगत कराया कि सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान माह दिसम्बर 2024 चरण दिनांक-08.12.2024 को बूथ दिवस एवं 09.12.2024 से 13.12.2024 तक घर-घर भ्रमण कार्यक्रम चलाया जायेगा, दिनांक-16.12.2024 को बूथ एवं घर-घर कार्य के दौरान पोलियो ड्राप से छूटे हुये बच्चों को वी-टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी । इस हेतु पूरे जनपद में 1026 बूथ बनाये गये हैं एवं घर-घर भ्रमण हेतु 633 टीमें बनायी गयी हैं जो 0 से 5 वर्ष तक के 287282 बच्चों को पोलियों की दवा पिलायेगीं। सभी नगर वासियों से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपील करता है कि हमारी पोलियो टीमों को सहयोग दें तथा अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक पिलाने का कष्ट करें ।