बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बरता के विरोध में प्रदर्शन
बाँदा। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता को लेकर हजारों की तादाद में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के लोगों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। बताया गया की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर, इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हत्या,लूट, आगजनी जैसे कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं के मंदिरों एवं मोहल्लों में आग जनी व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बांग्लादेश सरकार एवं उनकी सुरक्षा एजेंसियां, मूक दर्शक बनकर सिर्फ तमाशा देख रही है, हिंदुओं की सुरक्षा नहीं की जा रही है। जनपद में आक्रोशित हिंदू संगठन के लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के साथ में क्रूरता व बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन घटनाओं पर हस्तक्षेप करने के लिए लोगों ने भारत सरकार से अपील की है। बांदा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हजारों की तादाद में हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौपा।