जल जीवन मिशन के कर्मचारी सरकार की छवि को लगा रहे बट्टा
जल जीवन मिशन के कर्मचारी सरकार की छवि को लगा रहे बट्टा 

अगर तीन-चार दिन में लीकेज व टोटी की समस्या खत्म नहीं होती तो होगा अनशन - समाजसेवी सुमित शुक्ला 

बाँदा। जल जीवन मिशन योजना जनजीवन को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है किंतु जल जीवन मिशन में लगे कर्मचारी सरकार की छवि को बट्टा लगाने में तुले हुए हैं हम बात कर रहे हैं विकासखंड महुआ अंतर्गत सहेवा गांव की जहां पर जल जीवन मिशन सामने दिखता तो है पर मिलता नहीं है के हाल बने हुए हैं इस योजना में काम करने वाले लोग अपने आप को खुद में सरकार मान बैठे हैं कार्य की तरफ उनका ध्यान रत्ती भर नहीं है बार-बार सूचित करने के बाद भी पानी बर्बाद हो रहा है व आधा गांव पानी के लिए तरस रहा है इस संबंध में लगभग 15 दिनों पूर्व समाजसेवी सुमित शुक्ला ने उप जिला अधिकारी अतर्रा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि अविलंब बर्बाद हो रहे पानी को बचाया जाए तथा टोटी व लीकेज की समस्या का निस्तारण किया जाए किन्तु अभी तक कार्य में कोई प्रगति नहीं दिखाई दे रही है 
संजय प्रजापति ने बताया कि अगर कर्मचारियों को बताते हैं कि भैया यहां पर लीकेज है पाइप से पानी बह रहा है टोटी लगवा दीजिए तो कहते हैं बर्बाद होने दो एक दिन लग ही जाएंगे जल्दी क्या है और एक तो आते नहीं है अगर आ भी गए तो एक जगह बैठकर टाइम पास करते रहते हैं समाजसेवी सुमित शुक्ला ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रशासन बिना आंदोलन के सुनने को तैयार नहीं है इसलिए जल्दी ही माननीय सदर विधायक को इस समस्या से अवगत कराएंगे इसके बाद अगर आवश्यकता पड़ती है तो हम सभी ग्रामवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र