तालाब में डूबकर मासूम की मौत
तालाब में डूबकर मासूम की मौत 
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम गौरी में खेलते खेलते तलाब में गिरकर दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार गौरी गांव निवासी जीतू सोनकर का पुत्र हनी कुमार घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक समीप में स्थित तलाब में जा गिरा और उसकी मौत हो गयी। काफी देर बीत जाने के बाद जब मां गुडिया को बच्चे की याद आयी तो उसे ढूंढने लगी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। तभी किसी की नजर तालाब में पडी तो मासूम का शव तैरता दिखाई दिया। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
---------------------------------------------
जीने से गिरे घायल युवक की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर में तीन दिन पूर्व जीने से उतरते समय 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुरूवार की देर शाम घर में मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार महमूदपुर गांव निवासी फूलचन्द्र का पुत्र राधेश्याम 17 तारीख को जीने से उतरते समय पैर फिसल जाने से नीचे गिर पडा और घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरे दिन परिजन घायल को लेकर घर चले गये और वहीं इलाज कर रहे थे। तभी गुरूवार की देर शाम घर में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उधर सूचना पाकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
ट्रैक्टर ने अधेड को कुचला
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के बडनपुर के समीप वाहन का इन्तेजार कर रहे 55 वर्षीय अधेड का शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद के चालक भाग जाने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार थाने के सोनही गांव निवासी निवासी जो दो दिन से बीमार चल रहा था। आज सुबह वह बडनपुर डाक्टर को दिखाकर चौराहे पर बैठकर वाहन का इन्तेजार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
बन्दर से अपना मोबाइल लेने पेड़ पर चढ़ा युवक नीचे गिरकर घायल, डॉक्टर ने किया रेफर

फतेहपुर। चाँदपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर सठिगवां गाँव के समीप एक प्राइवेट बस चालक बस खड़ी कर होटल में चाय पीने उतर गया। तभी परिचालक भी अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाकर उतर गया। बस की खिड़की खुली थी तभी एक बंदर आया और मोबाइल लेकर पेड़ पर चढ़ गया। परिचालक भी अपना मोबाइल लेने पेड़ पर चढ़ा तभी वह नीचे गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के सुलतानगढ़ माझेपुर गाँव निवासी योगेंद्र उर्फ कल्लू मिस्त्री का 29 वर्षीय पुत्र चन्दी जो प्राइवेट बस में कन्डेक्टर है। बस बारात की बुकिंग से वापस लौट रही थी, तभी चाँचपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर सठिगवां के समीप बस चालक बस खड़ी कर होटल में चाय पीने उतर गया तो परिचालक चन्दी भी अपना मोबाइल बस में चार्जिंग के लिए लगाकर उतर गया। बस की खिड़की खुली थी तभी एक बंदर आया और मोबाइल को चार्जिंग से निकाल कर पेड़ पर चढ़ गया। परिचालक की नजर जब अपने मोबाइल पर पड़ी तो वह बन्दर से अपना मोबाइल लेने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। तभी वह पेड़ से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में बस चालक ने उसको इलाज के लिए अमौली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए। सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सांवल का डेरा मजरे जरौली गांव निवासी राम खेलावन का 25 वर्षीय पुत्र सुख नंदन बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब उसकी बाइक असोथर कस्बे के समीप सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास पहुंची। तभी ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया, ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको असोथर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ उसको जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------
घर की छत पर खेल रहा बालक नीचे गिरकर अचेत, रेफर 
फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में एक बालक घर की छत पर खेल रहा था तभी वह खेलते खेलते छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के खनतवाँ गांव निवासी किशन का 8 वर्षीय पुत्र हिमांशु जो 5 दिन पूर्व राधा नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में अपने मौसिया राजेंद्र के घर आया था। आज दोपहर वह घर की छत पर खेल रहा था तभी खेलते समय छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके मौसिया राजेंद्र को हुई तो तुरंत अचेत अवस्था मे उसको मोटर साइकिल से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर ले जाने की सलाह दी। वही खबर लिखे जाने तक उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
----------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक नहर में गिरने से दो लोग घायल, चालक गंभीर
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक नहर में गिरने से बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव निवासी राम कुमार का 19 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार और स्वर्गीय कल्लू का 70 वर्षीय पुत्र सूरजपाल दोनों बाईक पर सवार होकर मलवा थाना क्षेत्र आए थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के समीप पहुंची तभी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों घायल हो गए घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सूरज पाल को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए। गंभीर रूप से घायल मनोज कुमार को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------
ट्रेन से कट कर युवक की मौत 
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के सांतो धरमपुर गांव निवासी अमर सिंह का पुत्र लाल सिंह गुरूवार की देर रात थरियांव किसी काम से आ रहा था। जब वह रेलवे क्रासिंग पार करने लगा तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
----------------------------------------------
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
-मृतका के मामा ने पति व ससुराली जनों पर गला दबाकर हत्या का आरोप
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम शहजादेपुर मजरे रमवां पन्थुआ में सदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गयी। वहीं मृतका के परिजनों ने पति सहित ससुराली जनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। 
जानकारी के अनुसार शहजादेपुर मजरे रमवां पन्थुआ गांव निवासी जितेन्द्र की पत्नी शोभा देवी की गुरूवार को सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका का चाचा संजय राजपूत ने बताया कि उसकी भांजी की शादी 2021 में हुयी थी। तब से ससुराली जन दहेज में ढाई लाख रूपया बाइक व चेन की मांग को लेकर आये दिन मारते पीटने थे। मांग पूरी न होने पर पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। 
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र