सड़क पर लाशों का ढेर: किसी ने खोया बेटा, भाई, तो किसी ने पति और पिता; चीखने तक का मौका नहीं मिला
न्यूज।उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नेशनल हाईवे-730 पर मोहनीपुर तिराहे के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ऑटो से टकरा गई। हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने छह घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया। वहां से बस्ती निवासी कार सवार दो युवकों समेत पांच को भिनगा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस्ती जिले के सोरहा थाना क्षेत्र के नव्वागांव निवासी विजय चौधरी (32) बहराइच में अपनी एसयूवी कार की मरम्मत करवाकर घर लौट रहे थे। कार में गांव के ही सोहराब (42) भी थे। विजय एनएच-730 (कुशीनगर-पीलीभीत) में मोहनीपुर के पास रफ्तार अधिक होने कारण कार सामने जा रहे ऑटो से टकरा गई। दोनों वाहन हाईवे किनारे खड्ड में जा गिरे। हादसे में ऑटो सवार श्रावास्ती के मोहम्मदापुर निवासी अयोध्या प्रसाद (60) व धरसवां निवासी मुरलीधर (60) की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार विजय व सोहराब सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में चिकित्सकों ने ऑटो सवार लल्लन (44) व ननके यादव (30), रफीक (40) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल विजय, सूबेदार (70), नागेश्वर प्रसाद (48), साकिरा बानो (35) व शिवराम (22) को भिनगा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।