*अज्ञात ट्रक कि टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त, बजरंग दल ने पुनर्निर्माण कि उठाई मांग*
*असोथर/फतेहपुर*
असोथर थाना क्षेत्र के वार्ड बौडर में थरियांव रोड किनारे बने मंदिर में किसी अज्ञात ट्रक ने रात को टक्कर मार दिया जिससे मंदिर क्षति ग्रस्त हो गया है बजरंग दल संयोजक मौके पर पहुंचकर मंदिर कि स्थिति देखकर प्रशासन से ओवरलोड ट्रक पकड़ कर कार्रवाई करने की मांग की है और चेतावनी दिया है कि मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाए नहीं तो थरियांव असोथर रोड में चक्का जाम किया जायेगा
असोथर नगर पंचायत के वार्ड बौडर स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार की रात ओवरलोड ट्रक टक्कर मार दिया था मंदिर पूरी तरह से क्रेक हो गया इसकी भनक लगते ही बजरंगियों का जत्था मंदिर पहुंचकर पुजारी राजाराम से जानकारी किया इसके बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य को घटना से अवगत कराया बजरंगीयो का कहना है कि ओवरलोड ट्रक को पता लगाकर कार्रवाई हो और मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाये प्रशासन ट्रक को पकड़ कर कार्रवाई नहीं किया और मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो असोथर थरियाव रोड जाम किया जाएगा इस मौके पर प्रखंड संयोजक शिवम मिश्रा विकास तिवारी नीरज सक्सेना आलोक कश्यप अनिकेत गुप्ता रहे