नहर का पानी घुसा गांव के अंदर,खेत लबा लब डूबी फसले, किसान परेशान
असोथर/फतेहपुर।नहर का पानी रिठवां गांव में तबाही मचा दिया है किसानों के खेतों में खड़ी फसलें डूब रही है गांव के अंदर पानी घुसने से दहशत का माहौल है निरंतर पानी की वृद्धि से किसान परेशान है गाजीपुर रजबहा कि टेल हसवा विकास खंड क्षेत्र के गांव रिठवां के तालाब में गिरती है तालाब से गंदा नाला तक नाली नहीं बनी है जिसकी वजह से तालाब का पानी खेतों से होकर आबादी के अंदर तक फ़ैल गया है गेंहू और सरसों की फसलें पानी कि चपेट में आ गई है खेतों में खड़ी गेहूं सरसों मटर आलू की फसलें सड रही है
रिठवां के अंदर पानी पहुंचने से किसान परेशान है समाज सेवी रजनू दुबे ने बताया कि अधिकारियों से कई बार पहले शिकायत की गई थी कि तालाब से गंदा नाला तक नाली का निर्माण करवा दिया जाए जिससे जल निकासी की व्यवस्था स्थायी रुप से बनी रहे ग्राम प्रधान हरविलास सिंह का कहना है कि नहर का पानी हर साल तबाही पैदा करता है किसानों कि सैकड़ों बीघे फसलें बर्बाद होती हैं जिम्मेदारो कि नजरे इधर नहीं टिकती समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
पूर्व प्रधान जीवन पाल जिद्दी का कहना है कि ताला और नाला को जोड़ दिया जाए तो नहर का पानी सीधे ससुरखदेरी नदी में पहुंचेगा और किसानों की फसलों का नुकसान नहीं होगा जेई सुरेश सचान का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई है प्रकरण से अधिशाषी अभियंता को अवगत करा दिया गया है शीघ्र ही मौका मुआयना कर के नहर के पानी के निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी ।