डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार गंभीर
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन ओवर ब्रिज के समीप डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के छीमी पुरइन गांव निवासी रामराज पाल का 22 वर्षीय पुत्र लवलेश कुमार बाइक पर बच्चों को सवार कर स्कूल छोड़कर वापस घर लौट रहा था। जब उसकी बाइक बुदवन ओवर ब्रिज के समीप पहुंची तभी डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक लवलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। तभी प्राइवेट एंबुलेंस चालक परिजनों को गुमराह कर उसको शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए।
-----------------------------------------------------------------------------------
पत्नी से झगड़ पति ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में आज सुबह पत्नी से झगड़ा कर पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी मानसिंह का 30 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार का अपनी 28 वर्षीय पत्नी अंजू देवी से विवाद हो गया। पत्नी की बात से क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई तुरंत सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। एंबुलेंस ने अरुण कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। अरुण कुमार के पिता मान सिंह ने बताया कि पुत्र अरुण कुमार और बहू अंजू देवी से एक तीन वर्षीय पुत्र शीवान व एक वर्षीय पुत्री शिवांशी है। शादी के बाद से ज्यादातर बहू अपने मायके में रहती है। इसी बात को लेकर आज उसके पति ने मायके जाने से मना किया। तभी दोनों के बीच विवाद हो गया और पत्नी की बात से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया।
----------------------------------------------------------------------------------
बीए की छात्रा बाइक की टक्कर से घायल
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित उज्जवला सिंह डिग्री कॉलेज के समीप बीए की छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के धरमदासपुर गांव निवासी कामता प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्र महिमा कोतवाली क्षेत्र में स्थित उज्ज्वला सिंह डिग्री कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। आज सुबह स्कूल पढ़ने आई थी जब वह स्कूल के समीप पहुंची तभी बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए हरदो स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी मोहर्रम अली व पायलट अभिषेक के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
------------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में युवक घायल, रेफर
फतेहपुर। थरियांव थाने के समीप दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव निवासी राम प्रकाश का 24 वर्षीय पुत्र कृष्ण बाबू सब्जी बेचने का काम करता है। आज सुबह वह बाइक पर सवार होकर खागा सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने गया था। सब्जी खरीद कर बाइक से वापस लौट रहा था। जब उसकी बाइक थरियांव थाने के समीप पहुंची तभी दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें कृष्ण बाबू गम्भीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए थरियांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी अरुण कुमार व पायलट सौरभ के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। तभी प्राइवेट एंबुलेंस चालक घायल के परिजनों को गुमराह कर उसको शहर के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज कराने लेकर चले गए।
-----------------------------------------------------------------------------------
सीढ़ियों से गिरकर महिला घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर रोड अंदौली पुलिया के समीप अपने घर की छत से सीढ़ियों के रास्ते नीचे गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाजीपुर रोड अंदौली पुलिया के समीप निवासी रामदास गुप्ता की 38 वर्षीय पत्नी सीमा गुप्ता आज सुबह अपने घर की छत पर थी। तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीढ़ियों के रास्ते नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में गर्भवती महिला की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरोत्तमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। वहीं मृतका के भाई ने पति व सास पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार नरोत्तमपुर गांव निवासी पद्युम्न नारायण की 23 वर्षीय पत्नी शीलू की मंगलवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई विजय पाल सिंह निवासी बरैचा थाना खखरेरू ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी तीन वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही सास व पति आए दिन उसे दहेज के लिए मारते-पीटते थे। उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व जीजा ने पचास हजार रूपए मांगे थे। कुछ दिन बाद देने के लिए कहा था लेकिन जीजा को सबर न हुआ और मंगलवार की शाम उसकी गर्भवती बहन को मारापीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
----------------------------------------------------------------------------------
छप्पर में आग लगने से वृद्ध की जलकर मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करसवां में मंगलवार की देर रात घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध की अचानक आग लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार करसवां गांव निवासी स्व0 फगुना का पुत्र जगतपाल अपने घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था। तभी अचानक छप्पर में आग लग जाने से चपेट में आ गया जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक उसकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------