मुख्य विकास अधिकारी ने हसवा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय औरई का किया औचक निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने हसवा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय औरई का किया औचक निरीक्षण


फतेहपुर।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी  पवन कुमार मीना ने विकास खण्ड हंसवा के प्राथमिक विद्यालय औरेई का औचक निरीक्षण किया के दौरान विद्यालय में बच्चों के नामांकन में गिरावट विद्यालय में स्पोर्ट्स ग्रांट का व्यय होने के बावजूद खेल सामग्री उपलब्ध न होने एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्पोर्ट्स ग्रांट से बच्चों के लिए खेल सामग्री न खरीदे जाने के लिए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया ।अनुपस्थित सहायक अध्यापक विकास जायसवाल व प्रवीण सिंह,तथा शिक्षामित्र आशीष कुमार,राम प्रसाद,आलोक कुमार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी  को दिए।
मध्याह्न भोजन पंजिका,निपुण तालिका,कॉलिंग रजिस्टर, का अवलोकन कर खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें की प्रधानाध्यापक व अन्य अध्यापक नियमित अभिवावकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें एवं  विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष नामांकन में गिरावट का कारण भी स्पष्ट करें। उन्होंने परिषदीय विद्यालय के बच्चों से संवाद स्थापित कर उनके विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा की आगे भी निरंतर औचक निरीक्षण किया जाएगा बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी इस अवसर पर पीडी डीआरडीए सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ