मानसिक रुप से बीमार है बृद्ध महिला को जसपुरा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया
मानसिक रुप से बीमार है बृद्ध महिला को जसपुरा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया


बांदा। मानसिक रुप से बीमार गुम हुई वृद्ध महिला के परिजनों का पता लगाकर थाना जसपुरा पुलिस द्वारा
 सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में कल दिनांक 15 दिसंबर को थाना जसपुरा पुलिस द्वारा मानसिक रुप से बीमार गुम हुई वृद्ध महिला के परिजनों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि कल दिनांक 14.12.2024 की रात्रि में डायल यूपी-112 को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा जसपुरा में एक वृद्ध महिला जो मानसिक रुप से बीमार है व अपना नाम पता ठीक से नही बता पा रही है । सूचना पर डायल यूपी-112 की पीआरवी 5473 के द्वारा थाना जसपुरा पर लाया गया था । महिला से कई बार पूछताछ करने उसने अपना पता सिर्फ अलीगंज बताया जिस पर थाना जसपुरा द्वारा तत्काल थाना कोतवाली नगर से सम्पर्क कर महिला के बारे जानकारी की गई तो पता चला कि महिला का नाम बिंदी देवी पत्नी रामऔतार कुशवाहा उम्र करीब 60 वर्ष निवासी पोड़ा बाग अलीगंज थाना कोतवाली नगर है । पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया । महिला के पुत्र द्वारा बताया गया कि उनकी माँ मानसिक रुप से बीमार है तथा घर से बिना बताये चली गई थी ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र