आगामी सत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई में होगा बड़ा फेर बदल: जिला अध्यक्ष


फतेहपुर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय रूद्र सदन सथरियांव रोड खंभापुर में जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने किया। 
 बैठक में जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी द्वारा पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए 2025 की सदस्यता अभियान की समीक्षा, सदस्यता शुल्क तथा नामित सदस्यों की सूची जमा करने की अंतिम तिथि का निर्धारण करते हुए निष्क्रिय पदाधिकारी एवं सदस्यों की समीक्षा किया। इसके अलावा सदर एवं बिंदकी तहसील गठन तथा वर्ष 2025 में कार्य करने हेतु विचार विमर्श कर  आगामी नवगठित जिला इकाई 2025 में पूर्व व वर्तमान में पदाधिकारियो की जिम्मेदारियों में बदलाव करने के संकेत दिए। बैठक में वर्ष 2024 में संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पदाधिकारी व सदस्यों को सम्मानित करने पर विचार किया गया, जिला इकाई के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा आगामी जनवरी की बैठक से पूर्व कम से कम नए तीन सदस्यों को सदस्यता दिलाए जाने पर चर्चा हुई। जिसमें ग्रुप में निष्क्रिय पदाधिकारी व सदस्यों को निष्कासित कर जिम्मेदार व्यक्तियों को जोड़ने के लिए जिला अध्यक्ष द्वारा आवाहन किया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि संगठन का एक सक्रिय सदस्यों का ग्रुप बनाकर सिर्फ सक्रिय लोगों को जोड़ा जाएगा तथा 2024 की प्रगति रिपोर्ट संगठन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
 इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंत्री जितेंद्र त्रिवेदी, मंत्री त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा,कोषाध्यक्ष जेपी सिंह, गौरव अवस्थी, अजय प्रताप, रोहित अग्रहरि, विमल सिंह चौहान, कमलेश सिंह चौहान, प्रवेश सिंह, मनोज शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, भूपेंद्र प्रताप, आदित्य सिंह, वेद प्रकाश, डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णकांत शुक्ला आदि तमाम संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र