विटामिन-ए सम्पूरण अभियान का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काट कर किया उद्घाटन
विटामिन-ए सम्पूरण अभियान का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काट कर किया उद्घाटन


फतेहपुर।विटामिन-ए सम्पूरण अभियान का शुभारम्भ डा० राजीव नयन गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा फीता काट कर अरबन प्रा०स्वा० केन्द्र विनोवानगर से किया गया। उद्घाटन में डा० सुरेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर०सी०एच०, नोडल अधिकारी एन०सी०डी०, प्रभारी चिकित्साधिकारी विनोवा नगर, अपर सहायक शोध अधिकारी, प्रतिरक्षण अनुभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी, प्रतिनिधि यूनीसेफ, डब्लू०एच०ओ०, यू०एन०डी०पी० एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 09 माह माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुरॉक दिये जाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है और वे स्वस्थ्य व पोषित रहते हैं। प्रदेश में निम्नवत् विटामिन ए की 09 खुरॉके दिये जाने का प्रावधान है...
◆लक्षित समूह-09 से 12 माह,विटामिन-ए मात्रा-1 लाख (अर्न्तराष्ट्रीय) यूनिट,कब दें-नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान एम०आर० के प्रथम टीके के साथ,विटामिन-ए घोल (विटामिन ए की चम्मच)-आधा चम्मच (1ML)।
◆लक्षित समूह-16 से 24 माह,विटामिन-ए मात्रा-2 लाख (अर्न्तराष्ट्रीय) यूनिट,कब दें-नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान एम०आर० के दूसरे टीके के साथ,विटामिन-ए घोल (विटामिन ए की चम्मच)-आधा चम्मच (2ML)।
◆लक्षित समूह-2 से 5 माह,विटामिन-ए मात्रा-2 लाख (अर्न्तराष्ट्रीय) यूनिट,कब दें-छः-छः माह के अन्तराल पर विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के दौरान,विटामिन-ए घोल (विटामिन ए की चम्मच)-पूरा चम्मच (2ML)।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० सुरेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक सत्र पर कम से कम 3 विटामिन-ए की बोतलों की उपलब्धता होनी चाहिए। प्रत्येक बोतल को खोलने के समय उस पर खोलने की तिथि अवश्य अंकित की जाय। एक बोतल समाप्त होने के बाद ही दूसरी बोतल खोली जायेगी। बोतल खोलने के पूर्व बोतल पर अंकित एक्सपायरी तिथि का संज्ञान अवश्य लिया जाय। विटामिन-ए की बोतल के साथ उपलब्ध चम्मच से ही ए०एन०एम० द्वारा निर्धारित मात्रा का माप करते हुये डिस्पोजबल चम्मच द्वारा खुरॉक पिलाई जायेगी। बच्चे को विटामिन-ए की खुरॉक पिलाने के पश्चात ए०एन०एम० द्वारा एम०सी०पी० कार्ड में एवं ई-कवच पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित की जायेगी।
आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुसार अपेक्षित आयु वर्ग के बच्चों को बुलाया जाय साथ ही प्रयास किया जाये कि किसी भी एक समय में भीड़ इकट्ठा न हो। लाभार्थियों को मोबिलाइज करने में आशा एवं आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों इस बात पर अवश्य जोर दें कि प्रत्येक लाभार्थी के साथ एक से अधिक देखभालकर्ता न हों। डा० सुरेश द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान 09 माह से 12 माह तक के बच्चों का लक्ष्य 34802, 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 65909 एवं 2 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों का लक्ष्य 204889 प्राप्त हुआ है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र