कोर्ट मैरिज के बाद युवती की दूसरी शादी
बांदा। कोर्ट मैरिज करने के बाद परिजन युवती की दूसरी शादी करने जा रहे है। पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शादी रोकवाने की मांग की है। इस संबध देहात कोतवाली के सब इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनो पक्षो को बुलवाया गया है।
नोयडा के बजीदपुर निवासी राहुल सिंह पुत्र नानकचंद्र ने डीजीपी लखनऊ और डीआई को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ नोयडा में रहता है। उसने 16 अगस्त 024 को उसकी बेटी से कोर्ट मैरिज कर लिया था। कुछ दिन साथ रहने के बाद युवती के पिता ने हिन्दू रिती रिवाज से शादी करने का हवाला देकर लड़की को अपने पास बुलवा लिया। राहुल का कहना है कि एक माह तक लडकी से बात नही करने दिया। परिजन लडकी को लेकर गांव आ गए। उसकी 2 दिसंबर 024 को शादी तय कर दी। राहुल का कहना है कि उसने सेक्सन 9 के तहत बिंदाई का वाद दायर कर दिया। 25 नवबंर को तारीख लगी थी। लेकिन लड़की पक्ष के लोग तारीख मेंनही पहुंचे। अब अगली तारीख 7 फरवरी 025 लगी है। राहुल ने पुलिस अधीक्षक से शादी रोकवाने की मंाग की है। वही प्रभारी थानाध्यक्ष राजेद्र कुमार यादव का कहना है कि युवक उनके पास प्रार्थना पत्र दे गया है। दोनो पक्षो को बुलवाया गया। दोनो पक्षो से बात चीत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।