पीड़ित व्यापारियों के साथ सपा के लोगों ने की बैठक
-----धान खरीद के करोड़ों रुपए के गमन के मामले में न्याय दिलाने का
दिया भरोसा
बिंदकी फतेहपुर
कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति में सोमवार को समाजवादी पार्टी के लोगों ने धान खरीद में करोड़ों रुपए गमन होने के सैकड़ो पीड़ित व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में सपा के लोगों ने पीड़ित व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने का काम किया जाएगा ताकि उन्हें रुपया मिल सके।
बताते चलें कि बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित महादेव गार्डन के सामने के गरिमा ट्रेडर्स में करोड़ों रुपए की धान खरीद की गई थी। लेकिन सैकड़ो व्यापारियों तथा धानन विक्रेताओं को उनका रूपया नहीं दिया गया। इस मामले में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी मामले को लेकर रविवार को क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह ने मामले को हल करने का प्रयास किया था। इसी मामले को हल करने के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयाल समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य गणेश वर्मा समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता उर्फ रवि तथा सपा नेता बबलू सिंह चौहान लवकुश मिश्रा अंकुश यादव ने पीड़ित व्यापारियों तथा धान विक्रेताओं के साथ एक बैठक किया। जिसमें उनके करोड़ों रुपया वापस दिलाने का भरोसा दिया सपा नेताओं ने कहा कि इस मामले में पीड़ित लोगों के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता की जाएगी यह भी कहा कि इस मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी वार्ता की जाएगी और इस समस्या को सांसद नरेश उत्तम पटेल तथा फतेहपुर के समाजवादी पार्टी के विधायकों से भी वार्ता की जाएगी ताकि यह मामला लोकसभा तथा विधानसभा में उठाया जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके