गौशाला में गौवंशो के लिए ठंड से बचाव हेतु नहीं किया गया कोई उपाय
बांदा। अस्थाई गौशालो में नहीं है ठंड से बचाव के उपाय आए दिन ठंड और भूख से हो रही गौवंशो की मौत। आपको बता दे पूरा मामला ग्राम पंचायत करहिया ब्लॉक बड़ोखर जिला बांदा का है जहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा से अस्थाई गौशाला करहिया में गौवंशो की दुर्दशा के बारे में दिया शिकायती पत्र दिया, तत्काल जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप ने जांच के आदेश दिए तो तभी एडीओ s.t. अश्वनी कुमार गुप्ता व ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान पति के सामने स्थाई गौशाला का मौके पर निरीक्षण किया गया। बताया गया कि ठंड से बचाव के उपाय पर्याप्त नहीं है और खाने में पराली की कटिया खिलाई जा रही है और मौके पर सिर्फ नमक मिला है अब देखने वाली बात है कि किस तरह की कार्रवाई जिम्मेदारों के ऊपर होती है। जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोवंशो के लिए समय पर करोड़ों का बजट भेजा जाता है लेकिन यहां पर प्रधान सचिव की मिली भगत से सरकारी बजट का बंटर बांट किया जाता है आखिर जिले के आला अधिकारी को क्यों नहीं दिखाई देता