आश्रम के 105 वृद्धाजनों को वितरित किए गए कंबल
आश्रम के 105 वृद्धाजनों को वितरित किए गए कंबल

हुसैनगंज फतेहपुर।जमालपुर मवैया में स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वहां पर रह रहे निराश्रित 105 वृद्धा जनों को सर्वप्रथम भोजन कराया गया भोजन के उपरांत सभी वृद्ध जनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी दिया गया। भोजन हुआ कंबल को पाकर वृद्ध जनों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर बृजेश कुमार गुप्ता, अयोध्या पटेल, वीरेंद्र सिंह पटेल कपिल, जितेंद्र कुमार सविता, अरविंद कुमार मौर्य, सनी श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार मौर्य, अभिषेक सिंह माथुर, प्रदीप कुमार, पुष्पेंद्र भाई सहित तमाम साथी व सहयोगी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ