इंडियन रेड क्रॉस समिति के संयोजकत्व में 151क्षय रोगियों को वितरित किया गया पोषण सामग्री
इंडियन रेड क्रॉस समिति के संयोजकत्व में 151क्षय रोगियों को वितरित किया गया पोषण सामग्री

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में 151 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि उपस्थित रहे।सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने मुख्य अतिथि को बैज अलंकृत व तुलसी पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।ततपश्चात सर्वप्रथम मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 5 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया फिर उपस्थित सभी आजीवन सदस्यों द्वारा गोद लिए गए सभी 151 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई।मुख्य अतिथि द्वारा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया गया।मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।चेयरमैन द्वारा सभी क्षय रोगियों को स्वयं व अपने परिवारीजनों को एक्सरे कराने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी सचिव अजीत सिंह,आजीवन सदस्य रामकिशोर शुक्ल,डॉ अरुणा श्रीवास्तव,रीता सिंह तोमर,शैलेन्द्र रस्तोगी, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता,वेदप्रकाश गुप्ता,के के सिंह,पवन सिंह, वरिंदर सिंह,शरनपाल सिंह, संजय श्रीवास्तव,अमित कुमार श्रीवास्तव,गरिमा श्रीवास्तव, साधना चौरसिया, कृष्णचन्द्र रस्तोगी, दिलीप कुमार, गोरेलाल, पुनीत वीरविक्रम,कल्पना सिंह,रामप्रकाश मौर्य,हिमांशु श्रीवास्तव,सागर कुमार,राधेश्याम गुप्ता,मनीष कुमार,चैतन्य कुमार सहित सभी आजीवन सदस्य व प्रमुख सहयोगी आशीष मिश्र उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ