पुलिस ने चोरी की एक बैटरी 315 बोर के तमंचा व 2110 रुपए नगद के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की एक बैटरी 315 बोर के तमंचा व 2110 रुपए नगद के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय

बिंदकी फतेहपुर।अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चोरी की एक बैटरी के साथ दो आरोपियों को एक 315 बोर के तमंचा एक जिंदा कारतूस 2110 रुपए नगद तथा चोरी करने में प्रयुक्त किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
खजुहा कस्बे के समीप से पुलिस ने एक तमंचा 2110 रुपए नगद तथा चोरी की एक बैटरी तथा अन्य सामान के साथ दो आरोपियों संदीप पासवान तथा अंकुश शर्मा दोनों निवासी नगुआपुर कोतवाली बिंदकी को गिरफ्तार कर लिया शनिवार को दिन में करीब 1:00 बजे कानूनी कार्रवाई करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया। बताते चले कि अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सटीक सूचना पर उपनिरीक्षक तथा खजुहा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह मुख्य आरक्षी इमरान मुख्य आरक्षी सुनील शुक्ला तथा सिपाही हरेंद्र गुर्जर ने 315 बोर के तमंचा एक जिंदा कारतूस 2110 रुपए नगद एवं पेचकस छेनी शबरी तथा चोरी की एक बैटरी के साथ खजुहा कस्बे के समीप से दो आरोपियों संदीप पासवान उम्र 20 वर्ष पुत्र बछौली पासवान निवासी नगवापुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा अंकुश शर्मा उम्र 19 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार शर्मा निवासी नगवापुर कोतवाली बिंदकी को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ