स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
*स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
सीएसजेएमयू के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में स्वामित्व योजना के तहत 50467 घरौनियों का वितरण किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया।
कानपुर में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को जिले में 50467 घरौनियों का वितरण किया गया। घरौनी वितरण कार्यक्रम सीएसजेएमयू में रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इसमें सांसद रमेश अवस्थी और अन्य जगह भी जनप्रतिनिधियों ने घरौनियों का वितरण किया।
सदर तहसील की घरौनियां विवि में ही दी गईं। इसके साथ ही सभी तहसीलों में घरौनी वितरित की गईं। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया। एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि हर आयोजन स्थल पर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी में लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई हैं।
टिप्पणियाँ